21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक 18.677 मतदाता चिह्न्ति

दो-दो जगहों पर वोटर बननेवाले अब हो जायें सावधान औरंगाबाद (नगर) : यदि आपका नाम मतदाता सूची में एक स्थान के अलावे दूसरे जगह पर भी है, तो सावधान हो जायें. क्योंकि, भारत निर्वाचन आयोग ने आपके विरुद्ध कार्रवाई करने जा रही है. इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नयी रणनीति भी तय कर दी गयी […]

दो-दो जगहों पर वोटर बननेवाले अब हो जायें सावधान
औरंगाबाद (नगर) : यदि आपका नाम मतदाता सूची में एक स्थान के अलावे दूसरे जगह पर भी है, तो सावधान हो जायें. क्योंकि, भारत निर्वाचन आयोग ने आपके विरुद्ध कार्रवाई करने जा रही है. इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नयी रणनीति भी तय कर दी गयी है.
जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में पहले से दर्ज है, उन्हें अब मतदाता सूची में नये सिरे से आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर व ई-मेल आइडी देना आवश्यक कर दिया गया है. गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में जानकारी देते हुए अपर समाहर्ता सह उपविकास आयुक्त सुरेश प्रसाद साह ने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम दो स्थानों पर अंकित है, वे स्वेच्छा से हटा लें. अन्यथा विभाग द्वारा उनका नाम मतदाता सूची से तो हटा ही दिया जायेगा, साथ ही वैसे मतदाताओं के विरुद्ध कार्रवाई भी निर्वाचन आयोग के निर्देश पर की जायेगी.
इसके लिए निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने की कोशिश बिहार में 12 मार्च से शुरू कर दी है. प्रत्येक बीएलओ घर-घर जाकर सर्वेक्षण का काम पूरा करेंगे. साथ ही, मतदाताओं का आधार नंबर, मोबाइल नंबर व ईमेल आइडी लेंगे. इस परिस्थिति में जिन मतदाताओं का आधार नंबर नहीं है, उन्हें मोबाइल नंबर मतदाता सूची में फिलहाल अंकित किया जायेगा. जैसे ही आधार नंबर प्राप्त हो जायेगा, वैसे ही मतदाता सूची में उनके आधार नंबर को अंकित कर दिया जायेगा.
यह काम पूरे वर्ष चलेगा. इसके बावजूद भी जो मतदाता एक स्थान से दूसरे स्थान पर नाम अंकित रखेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. जिले में अब तक सर्वेक्षण के दौरान 18 हजार 677 मतदाता वैसे हैं, जिनका नाम दो जगहों पर पाया गया है. इनमें गोह विधानसभा में 3361, ओबरा में 3787, नवीनगर में 2691, कुटुंबा में 2090, औरंगाबाद में 3057 व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में 2891 हैं. यही नहीं वैसे भी मतदाता हैं जो दो से तीन बार इपिक गलत तरीके से विभाग द्वारा निर्गत करा चुके हैं. इनकी संख्या जिले में 34 हजार 771 है.
इनलोगों का भी इपिक रद्द करते हुए दुबारा इपिक अलग से निर्गत किया जायेगा. भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य यह है कि गुणवत्तापूर्ण मतदाता सूची बनाया जा सके. इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जिन मतदाताओं का नाम एक से दूसरे स्थान पर हैं, वे मोबाइल से एसएमएस के माध्यम से या फिर बीएलओ, एआरओ, आरओ के माध्यम से हटा सकते हैं. नहीं तो उनका नाम स्वत: मतदाता सूची से विलोपित कर दिया जायेगा.
बैठक में उप निर्वाची पदाधिकारी जयकिशोर सिंह, अपर निर्वाची पदाधिकारी सरफराज नवाज, एसडीओ भीम प्रसाद, लोजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, रालोसपा जिलाध्यक्ष अशोक मेहता, राजद नेता डॉ रमेश यादव, भाजपा नेता विनोद सिंह, राकांपा के प्रदेश महासचिव विजय कुमार सिन्हा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें