औरंगाबाद/ओबरा : खुदवां थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में जहरीली शराब पीने से रविवार को दो लोगों की मौत हो गयी. मरनेवालों की पहचान भुटाली राजवंशी के बेटे लालू राजवंशी व बिरन वर्मा के बेटे रामसूचित वर्मा के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, लालू राजवंशी व रामसूचित वर्मा दोनों होली के दिन एक साथ बैठ कर शराब पीये. रात में उनकी तबीयत बिगड़ गयी.
शनिवार को गांव में ही उनका इलाज किया गया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ. रविवार को दोनों की मौत हो गयी. आसपास के लोगों ने बताया कि जहरीली शराब पीने से उनकी मौत हुई है. इधर, खुदवां थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. दोनों के परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोनों की मौत बीमारी से हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.