Advertisement
युवक की हत्या बधार में फेंका
औरंगाबाद (नगर) : तीन दिन पहले गायब युवक की हत्या कर दी गयी और जम्होर थाना क्षेत्र के महथू गांव के बधार में शव फेंक दिया. बुधवार को पुलिस ने गायब युवक का शव ग्रामीणों की सूचना पर बरामद किया. शव की पहचान सरसौली निवासी गिरजा सिंह के बेटे सोनू कुमार (18 वर्ष) के रूप […]
औरंगाबाद (नगर) : तीन दिन पहले गायब युवक की हत्या कर दी गयी और जम्होर थाना क्षेत्र के महथू गांव के बधार में शव फेंक दिया. बुधवार को पुलिस ने गायब युवक का शव ग्रामीणों की सूचना पर बरामद किया. शव की पहचान सरसौली निवासी गिरजा सिंह के बेटे सोनू कुमार (18 वर्ष) के रूप में की गयी है.
पुलिस हत्या के करणों का पता लगाने में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार, तीन दिन पूर्व सोनू को किसी व्यक्ति ने घर से फोन कर बुलाया था. इसके बाद से वह घर नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका. इसकी सूचना जम्होर थाने की पुलिस को दी. पुलिस सनहा दर्ज कर कार्रवाई कर रही थी कि बुधवार को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव महथू गांव के बधार में जमीन के अंदर गड़ा हुआ है.
पुलिस ने बधार में शव को बाहर निकाला व उसकी पहचान करायी. इस संबंध में जम्होर थानाध्यक्ष दिनबंधु झा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर ही है. हत्या कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement