लगातार छापेमारी अभियान से मची हड़कंप औरंगाबाद (ग्रामीण) तू डाल-डाल, हम पात-पात. यह कहावत चरितार्थ हो रही है नक्सलियों और पुलिस के बीच छिड़ी जंग में. कभी नक्सली पुलिस पर भारी पड़ते है तो कभी पुलिस नक्सली पर. हाल के दिनों में पुलिसिया कार्रवाई असरदार रही है. जिस जगह पर बिना नक्सलियों की मरजी के परिंदा भी पर नहीं मारता, उस जगह पर पुलिस के जवान हथियार लेकर विजयी का झंडा गाड़ रहे हैं. औरंगाबाद के दक्षिणी क्षेत्र में नक्सलियों का मांद कहा जानेवाला सधवा खोह पर अब पुलिस का कब्जा हो गया है. पहले इस जगह पर जाने में पुलिस जवानों को सोचना पड़ता था. टंडवा और देव के इलाके में लगातार कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सीआरपीएफ और कोबरा के जवान मुस्तैदी के साथ इस अभियान में जुटे हुए है. हाल के दिनों में पुलिस और नक्सलियों के बीच कई दफे मुठभेड़ भी हुई . छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस को सफलता भी मिली है. यही कारण है कि पुलिस के हौसले में इजाफा हुआ है. कुछ दिन पूर्व देव के इलाके में घटी एक घटना ने पुलिसिया तंत्र को शर्मसार भी किया था. इसके पीछे कोबरा का एक जवान जिम्मेवार था, जिसे उसकी करनी की सजा उसे मिल गयी. सब आरोपों को दरकिनार करते हुए पुलिस के जवानों ने अपनी दरियादिली से ऑपरेशन में कोई कमी नहीं आने दी और इसका सबसे बड़ा उदाहरण है सधवा खोह.
BREAKING NEWS
Advertisement
नक्सलियों की मांद में पहुंची पुलिस
लगातार छापेमारी अभियान से मची हड़कंप औरंगाबाद (ग्रामीण) तू डाल-डाल, हम पात-पात. यह कहावत चरितार्थ हो रही है नक्सलियों और पुलिस के बीच छिड़ी जंग में. कभी नक्सली पुलिस पर भारी पड़ते है तो कभी पुलिस नक्सली पर. हाल के दिनों में पुलिसिया कार्रवाई असरदार रही है. जिस जगह पर बिना नक्सलियों की मरजी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement