13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैनिकों की हत्या के विरोध में पाकिस्तान का झंडा जलाया

औरंगाबाद (सदर) : पाकिस्तान सैनिकों द्वारा एक बार फिर युद्ध विराम का उल्लंघन करते हुए पांच भारतीय सैनिकों की हत्या किये जाने की घटना के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा बुधवार को संयुक्त रूप से पाकिस्तान का झंडा जलाया गया व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला फूंका गया. शहर के कुंडा हाउस से भाजपा प्रदेश […]

औरंगाबाद (सदर) : पाकिस्तान सैनिकों द्वारा एक बार फिर युद्ध विराम का उल्लंघन करते हुए पांच भारतीय सैनिकों की हत्या किये जाने की घटना के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा बुधवार को संयुक्त रूप से पाकिस्तान का झंडा जलाया गया प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला फूंका गया.

शहर के कुंडा हाउस से भाजपा प्रदेश महामंत्री मानवाधिकार मंच अनिल सिंह के नेतृत्व में एक प्रदर्शन निकाला गया जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए रमेश चौक पहुंचा. यहां सभी संगठनों ने संयुक्त रूप से पुतला दहन करते हुए एक नुक्कड़ सभा भी आयोजित किया.

वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार लगातार देश पर हो रहे हमले सैनिकों की हत्या पर चुप्पी साधे हुए है. ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार को भारत के नागरिक सैनिकों की जरा भी परवाह नहीं है.

पाकिस्तान द्वारा लगातार युद्ध विराम का उल्लंघन किया जा रहा है और सैनिकों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की जा रही है. लेकिन यूपीए सरकार पाकिस्तान को दुश्मन देश घोषित करने के बजाय उसके बचाव में संसद में उलटी सीधी बयानबाजी कर रहे है. आज देश चीनी घुसपैठ और पाकिस्तानी हमले से मर्माहत है.

अगर केंद्र सरकार इन हमलों का जवाब नहीं दे सकती तो उन्हें संयुक्त रूप से अपने सांसदों के साथ इस्तीफा दे देना चाहिए.

विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ सैनिक कार्रवाई करने की मांग की गयी. इस दौरान नमो फैंस एसोसिएशन के रामानुज पांडेय, धर्मेद्र शर्मा, भाजयुमो नेता उज्जवल कुमार, आकाश कुमार, रंजय अग्रहरी, विहिप प्रचार अवधेश कुमार सिंह कालीकिंकर, संघ के कार्यकर्ता संजय गुप्ता, वार्ड पार्षद मोहम्मद फारूख, सिंटू तिवारी, सतीश सिंह, विद्यार्थी परिषद के मोनू सिंह, छात्र समागम के उपाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, अमित सिंह, अंकेश कुमार, प्रवीण कुमार आर्या सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

अभाविप ने भी जताया विरोध

बुधवार को सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज परिसर में पाकिस्तान सरकार केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए अभाविप छात्र संघ द्वारा पाकिस्तान का झंडा जलाया गया. छात्र संघ के उपाध्यक्ष दीपक कुमार उर्फ बबलू ने पाकिस्तान की क्रूर नीति का विरोध करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अगर इसका जवाब नहीं दे सकती तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

रक्षामंत्री एके एंटनी भी अगर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते है तो उन्हें भी पद पर रहने का अधिकार नहीं है. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रतिनिधि कुमार आशुतोष, अभिषेक राज, कालीचरण, दीपक कुमार, विकास कुमार, विवेक कुमार, भानु प्रताप, कपिल कुमार आदि सदस्य उपस्थित थे.

भाजपा ने की निंदा

भारतीय सीमा पर तैनात जवानों के ऊपर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा किये गये हमले की भारतीय जनता पार्टी ने निंदा की है. भाजपा के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह और मीडिया प्रभारी लाल मोहन यादव ने इस घटना के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराया है.

दोनों नेताओं ने कहा है कि केंद्र की यूपीए सरकार को उसी की भाषा में जवाब देना चाहिए. पड़ोसी चीन और पाकिस्तान हमेशा आतंकवादियों के सहयोग से हमारे देश को तबाह कर रहे है और सरकार कान में तेल डाल कर सो रही है. प्रधानमंत्री को इस घटना के बाद इस्तीफा दे देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें