Advertisement
रात 10 से सुबह चार बजे तक करेंगे पैट्रोलिंग
एसडीपीओ से लेकर इंस्पेक्टर तक हाइवे पर लगायेंगे गश्त औरंगाबाद कार्यालय : राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाले अपराध को नियंत्रित करने के लिए औरंगाबाद पुलिस ने एक बड़ा प्लान तैयार की है. इसमें एसडीपीओ से लेकर इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारियों को हाइवे पैट्रोलिंग की जिम्मेवारी सौंपी है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के […]
एसडीपीओ से लेकर इंस्पेक्टर तक हाइवे पर लगायेंगे गश्त
औरंगाबाद कार्यालय : राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाले अपराध को नियंत्रित करने के लिए औरंगाबाद पुलिस ने एक बड़ा प्लान तैयार की है. इसमें एसडीपीओ से लेकर इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारियों को हाइवे पैट्रोलिंग की जिम्मेवारी सौंपी है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार बढ़ते अपराध पर नियंत्रण करने के लिए गया व रोहतास जिले की सीमा तक और जसोइया मोड़ से अरवल जिला की सीमा तक रात दस बजे से सुबह चार बजे तक प्रतिदिन पैट्रोलिंग की जायेगी.
इसके लिए सप्ताह के हर दिन जिनकी ड्यूटी होगी, उसकी भी जानकारी दी गयी है. सोमवार को नेशनल हाइवे (जीटी रोड) पर पुलिस निरीक्षक मदनपुर अंचल व जसोइया मोड़ से अरवल जिले की सीमा तक पुलिस निरीक्षक दाउदनगर अंचल, मंगलवार को नेशनल हाइवे (जीटी रोड) पर एसडीपीओ औरंगाबाद व जसोइया मोड़ से अरवल तक एसडीपीओ दाउदनगर, बुधवार को जीटी रोड पर पुलिस निरीक्षक मुफस्सिल अंचल व जसोइया से अरवल सीमा तक विशेष कार्य पदाधिकारी पुलिस कार्यालय औरंगाबाद गश्ती करेंगे.
इसकी तरह गुरुवार को पुलिस निरीक्षक मदनपुर अंचल जीटी रोड पर व जसोइया मोड़ से अरवल तक पुलिस निरीक्षक दाउदनगर अंचल, शुक्रवार को पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय औरंगाबाद जीटी रोड पर व जसोइया मोड़ से अरवल सीमा तक पुलिस निरीक्षक दाउदनगर, शनिवार को जीटी रोड पर पुलिस निरीक्षण मुफस्सिल अंचल व जसोइया मोड़ से अरवल सीमा तक विधि शाखा पदाधिकारी पुलिस कार्यालय औरंगाबाद तथा रविवार को जीटी रोड पर एसडीपीओ औरंगाबाद व जसोइया से अरवल सीमा तक पुलिस निरीक्षक दाउदनगर अंचल गश्ती करेंगे. पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा यह भी जानकारी दी गयी है कि इस संबंध में परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र औरंगाबाद को निर्देश दिया गया है कि गश्ती दल के लिए प्रत्येक दिन वाहन व बल उपलब्ध कराना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement