इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञान ही एक ऐसी चीज है, जिसे न तो कोई छीन सकता है और न ही कोई बांट सकता है. आज के परिवेश में हर व्यक्ति को शिक्षित होना जरूरी है, जिससे की घर-समाज का विकास हो सके. अनपढ़ रहने के कारण अनेकों प्रकार की भावनाएं दिमाग में उत्पन्न होती रहती है.
लेकिन, शिक्षित समाज के लोग कभी भी दिमाग में गलत भावनाओं पर विश्वास नहीं करते हैं. बल्कि समाज व घर के विकास में कार्य करने के लिए प्रयत्नशील रहते हैं. इस विद्यालय में जिस तरह से बच्चों को शिक्षा दी जा रही है, वह काफी सराहनीय है. आनेवाले दिनों में यह विद्यालय मील का पत्थर साबित होगा. इस दौरान विद्यालय के स्कूली छात्र-छात्रओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक की प्रस्तुति दी, जिसे देख लोग मंत्रमुग्ध हो उठे. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य राजीव रंजन शर्मा, निदेशक अजय कुमार, पंकज कुमार, मनोज कुमार सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे.