वरीय पदाधिकारियों से वार्ता की जायेगी. अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में अल्पसंख्यक कल्याण छात्रवास का काम समय पर पूरा करें, जिससे की छात्रों को छात्रवास में रह कर शिक्षा ग्रहण में सहूलियत हो. जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के जिन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बन रहा है, उसकी गुणवत्ता ठीक है या नहीं, स्थल पर जाकर जांच करना सुनिश्चित करें. समय पर भवन का निर्माण पूरा करायें. सिविल सजर्न को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में मरीजों को सभी तरह की सुविधा सरकारी चिकित्सालयों में मिलनी चाहिए. दवा की कमी नहीं होने दें.
बैठक में अपर समाहर्ता सुरेश प्रसाद साह, डीआरडीए निदेशक विजय कुमार सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद अग्रवाल, डीपीओ राजेश कुमार, डीसीएलआर धनंजय कुमार, नजारत उपसमाहर्ता प्रमोद पांडेय सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.