मानदेय के लिए शिक्षकों ने शुरू किया भूख हड़ताल मदनपुर (औरंगाबाद)मदनपुर प्रखंड के विद्यालयों में पदस्थापित टीइटी पास शिक्षकों ने लंबित मानदेय भुगतान के लिए सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दिया. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे शिक्षक कामेश्वर कुमार ने बताया कि टीइटी पास नियोजित प्रखंड शिक्षकों का वेतन विगत 16 महीना से बकाया है. मानदेय नहीं मिलने से शिक्षक भुखमरी से जूझ रहे हैं. कई बार प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारियों से मिल कर मानदेय भुगतान की गुहार लगायी, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. हर पदाधिकारी एक दूसरे पर दोषारोपण कर पल्ला झाड़ देते है कि अविलंब ही मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा. नतीजतन शिक्षकों का सब्र का बांध टूट चुका. पैसे के अभाव में उनके बच्चों की पढ़ाई व इलाज करा पाना मुश्किल होता है. ऐसे में आंदोलन ही एकमात्र रास्ता बचता है. अब, जब तक मानदेय का भुगतान नहीं हो जाता तब तक आंदोलन चलता रहेगा तथा तेज होगा. धरने में पूरे प्रखंड के सैकड़ों की संख्या में नियोजित प्रखंड शिक्षकों ने हिस्सा लिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
(फोटो नंबर-6) परिचय-धरना पर बैठे शिक्षक
मानदेय के लिए शिक्षकों ने शुरू किया भूख हड़ताल मदनपुर (औरंगाबाद)मदनपुर प्रखंड के विद्यालयों में पदस्थापित टीइटी पास शिक्षकों ने लंबित मानदेय भुगतान के लिए सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दिया. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे शिक्षक कामेश्वर कुमार ने बताया कि टीइटी पास नियोजित प्रखंड शिक्षकों का वेतन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement