कहा-प्रत्येक परियोजना से प्राप्त करें एक हजार आवेदन मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना की समीक्षात्मक बैठक (फोटो नंबर-15,16)कैप्शन- बैठक करते डीपीओ राजेश कुमार, उपस्थित नोडल पर्यवेक्षिकाएंऔरंगाबाद(नगर) शुक्रवार को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी राजेश कुमार ने मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना की समीक्षात्मक बैठक अपने कार्यालय में प्रखंड के नोडल महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ की. इस दौरान जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने प्रखंडवार योजना की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में पर्यवेक्षिकाओं ने बताया कि इस योजना के तहत कुल 550 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिस पर प्रोग्राम पदाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की और नोडल पर्यवेक्षिकाओं को निर्देश देते हुए कहा कि जो आवेदन प्राप्त हुए हैं, वह लक्ष्य से बहुत ही कम है. प्रत्येक परियोजना में एक हजार आवेदन प्राप्त करें. हर हाल में फरवरी के अंत माह तक पूरे जिले से दस हजार आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करें, ताकि बीपीएल परिवार के घर में जन्म लेनेवाले कन्याओं का विवाह करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो सके. प्रोग्राम पदाधिकारी ने कहा कि बीपीएल परिवार के घर में यदि तीन बच्ची का जन्म होता है तो उसे इस योजना के तहत दो हजार रुपये आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से बैंक में जमा किया जाता है. 18 वर्ष की आयु हो जाने पर कन्याओं को 20 हजार रुपये दिये जाते हैं, जिससे कन्याओं के विवाह में उन्हें मदद मिल सके. बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक विनय प्रताप सिंह, रुपम सिन्हा, नूतन गुप्ता व रेखा कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थीं.
Advertisement
लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त नहीं हुए आवेदन : डीपीओ
कहा-प्रत्येक परियोजना से प्राप्त करें एक हजार आवेदन मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना की समीक्षात्मक बैठक (फोटो नंबर-15,16)कैप्शन- बैठक करते डीपीओ राजेश कुमार, उपस्थित नोडल पर्यवेक्षिकाएंऔरंगाबाद(नगर) शुक्रवार को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी राजेश कुमार ने मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना की समीक्षात्मक बैठक अपने कार्यालय में प्रखंड के नोडल महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ की. इस दौरान जिला प्रोग्राम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement