एक बोरी खादी में 600 रुपये कमा रहे दुकानदार अंबा (औरंगाबाद)प्रखंड क्षेत्र में खाद करीब एक सप्ताह से गायब है. किसान खाद के लिए दुकान से लेकर अधिकारी तक का दौड़ लगा रहे हैं. पर खाद नहीं मिल पा रही है. पिछले सप्ताह तो 600 से 700 रुपये बोरा खाद बिकी. कई किसानों ने इसकी शिकायत प्रखंड के अधिकारी से भी की. लेकिन, कार्रवाई नहीं हो सकी. इसके बाद खाद आयी भी तो एक ही दिन में समाप्त हो गयी. खाद की किल्लत बाजार में बनी की बनी रह गयी. किसान जब खाद लिए दुकान पर पहुंच रहे तो दुकानदार खाद का बोरा नहीं होने की बात बताते हैं. हालांकि 60 रुपये पसेरी के हिसाब से खाद बाजार में खुलेआम बिक रही है. इस संबंध में बीएओ यदुनंदन यादव ने बताया कि जितनी खाद प्राप्त हुई थी वह खत्म हो गयी. खाद आने पर कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर खाद की बिक्री की जायेगी. सबसे बड़ी बात तो यह है कि जब खाद है ही नहीं तो फिर पसेरी के भाव से कैसे बेची जा रही है? हकीकत तो यह है कि खुले बेच कर दुकानदार दुगुनी कीमत ले रहे हैं. 60 रुपये पसेरी की दर से खाद बेचने पर एक बोरी में दुकानदार 600 रुपये कमा रहे हैं. कई माह से नहीं हुई उर्वरक समिति की बैठकमहीनों से प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक नहीं हुई है. बैठक नहीं होने से अधिकारी को भी खाद आने और बिकने का पता नहीं चल पा रहा है. बाजार में खाद चाहे जिस भाव से बिके अधिकारी को इससे कोई लेना देना है. किसान इसे अधिकारियों का मिलीभगत भी मान रहे हैं.
Advertisement
60 रुपये पसेरी बिक रही खाद
एक बोरी खादी में 600 रुपये कमा रहे दुकानदार अंबा (औरंगाबाद)प्रखंड क्षेत्र में खाद करीब एक सप्ताह से गायब है. किसान खाद के लिए दुकान से लेकर अधिकारी तक का दौड़ लगा रहे हैं. पर खाद नहीं मिल पा रही है. पिछले सप्ताह तो 600 से 700 रुपये बोरा खाद बिकी. कई किसानों ने इसकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement