(फोटो नंबर-1) परिचय-सम्मेलन में संबोधित करते प्रदेश महासचिव कुमार विंदेश्वर सिंह व अन्यआंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं का वार्षिक सम्मेलन का समापन प्रतिनिधि, हसपुरा (औरंगाबाद) सीडीपीओ कार्यालय में रविवार को आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का वार्षिक सम्मेलन बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले हुआ. इसकी अध्यक्षता नगीना रमण ने की. सम्मेलन में आठ फरवरी को औरंगाबाद में होनेवाले जिला सम्मेलन को सफल बनाये जाने को लेकर चर्चा हुई. वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महासचिव कुमार विंदेश्वर सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका विभिन्न समस्याओं से जूझ रही हैं. इसके बावजूद उन्हें किसी तरह का प्रोत्साहन नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सेविका व सहायिकाओं के हक को लेकर जिला सम्मेलन में 13 सूत्री मांगों पर चर्चा की जायेगी. साथ ही इन मांगों पर राज्यपाल व राज्य सरकार का भी ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा. मांगों में 15 हजार सेविका को व 10 हजार सहायिकाओं को मानदेय देने, गोवा सरकार की तरह अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने, सेविकाओं को थर्ड ग्रेड व सहायिकाओं को फोर्थ ग्रेड कर्मचारी में समायोजन करने, उम्र सीमा बढ़ाने सहित अन्य मांगे हैं. वार्षिक सम्मेलन में अगले सत्र के लिए 29 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. इसमें सुषमा कुमारी को अध्यक्ष, ममता कुमारी व चंचला कुमारी को उपाध्यक्ष, सरिता कुमारी को महासचिव, रीता कुमारी व गीता कुमारी सचिव, नगीना रमण को कोषाध्यक्ष, संजीवन कुमार को संरक्षक, सत्येंद्र नारायण, अरविंद रजक व मुरारी प्रसाद सिंह को सह संयोजक बनाया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
सेविका-सहायिकाओं को मिले प्रोत्साहन
(फोटो नंबर-1) परिचय-सम्मेलन में संबोधित करते प्रदेश महासचिव कुमार विंदेश्वर सिंह व अन्यआंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं का वार्षिक सम्मेलन का समापन प्रतिनिधि, हसपुरा (औरंगाबाद) सीडीपीओ कार्यालय में रविवार को आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का वार्षिक सम्मेलन बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले हुआ. इसकी अध्यक्षता नगीना रमण ने की. सम्मेलन में आठ फरवरी को औरंगाबाद में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement