औरंगाबाद (नगर) : रविवार की देर शाम नवीनगर–बारुण पथ में हुई सड़क दुर्घटना में एक किसान की मौत के बाद ट्रैक्टर में आग लगा कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने गयी पुलिस के साथ उलझना और सड़क जाम कराना लागों को महंगा पडा.
बारुण थानाध्यक्ष अनिल कुमार दूबे ने सड़क जाम कर रहे लोगों के विरुद्ध थाने में अपने बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें आठ लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए 90 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में उल्लेख किया है जब मौत की सूचना पाकर घटना स्थल पर गया, तो देखा की आक्रोशित लोग सड़क जाम कर घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर में आग लगा कर प्रदर्शन कर रहे थे.
जब पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो आक्रोशितों के द्वारा पुलिस बल पर पत्थर चलाने लगे और पुलिस का कैमरा छीन कर भाग निकले. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.