12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजू गुप्ता हत्याकांड : देवेश व रिंकू ने मारी थीं गोलियां

राजू गुप्ता हत्याकांड : गिरफ्तार रिंकू खान ने संलिप्तता स्वीकारी व खोले कई राज औरंगाबाद कार्यालय : शहर के चर्चित व्यवसायी राजू हत्याकांड में गिरफ्तार मोहम्मद मुर्शीद उर्फ रिंकू खान के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, 315 बोर का दो जिंदा कारतूस व एक मैरुन रंग का कावासाकी बॉक्सर मोटरसाइकिल बरामद किया है. […]

राजू गुप्ता हत्याकांड : गिरफ्तार रिंकू खान ने संलिप्तता स्वीकारी व खोले कई राज
औरंगाबाद कार्यालय : शहर के चर्चित व्यवसायी राजू हत्याकांड में गिरफ्तार मोहम्मद मुर्शीद उर्फ रिंकू खान के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, 315 बोर का दो जिंदा कारतूस व एक मैरुन रंग का कावासाकी बॉक्सर मोटरसाइकिल बरामद किया है.
बुधवार को एसपी के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि रिंकू खान ने इस घटना में न केवल अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, बल्कि राजू गुप्ता को गोली मारने की भी बात कही है. थानाध्यक्ष श्याम किशोर प्रसाद ने बताया कि राजू की हत्या देवेश सिंह उर्फ ढनढन सिंह, दुर्गा यादव, मिथिलेश सिंह, चंदन सिंह, सुभाष सिंह ने एक साथ मिल कर की थी.
इसमें संजय सिंह ने लाइनर की भूमिका निभायी थी. हत्या के कारण का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि देवेश सिंह उर्फ ढनढन सिंह के नेतृत्व में एक गिरोह बना था. इस गिरोह का मकसद था, शहर व आसपास में अपना प्रभाव बढ़ कर दबदबा कायम करना.
इसमें राजू गुप्ता बाधक बन रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि राजू गुप्ता ने देवेश सिंह उर्फ ढनढन सिंह की हत्या के लिए रिंकू खान को 50 हजार रुपये देने की पेशकश की थी. पर, देवेश सिंह से रिंकू खान की पुरानी दोस्ती थी. इसके कारण रिंकू ने इसकी जानकारी देवेश को दे दी.
इसके बाद देवेश सिंह उर्फ ढनढन ने राजू गुप्ता की हत्या की योजना बनायी. देवेश सिंह, मिथिलेश सिंह व रिंकू खान एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल से व सुभाष सिंह, दुर्गा यादव व चंदन सिंह ने एक दूसरा बजाज डिस्क वर मोटरसाइकिल से रमेश चौक के पास पहुंचे और राजू गुप्ता को पेट्रोल पंप से निकलने का इंतजार कर रहे थे. संजय सिंह राजू की गतिविधियों की जानकारी दे रहा था.
10 बजे रात के करीब जब राजू गुप्ता पेट्रोल पंप से निकले तो संजय सिंह ने इशारा से जानकारी दी. राजू गुप्ता प्रियव्रत रोड में मोबाइल टावर के पास गाड़ी रोक कर मोबाइल से बात करने लगे. इसी बीच इनलोग वहां पहुंचे. पहले देवेश सिंह ने एक गोली राजू गुप्ता को मारी, फिर दो गोली रिंकू खान ने मारी.
राजू गुप्ता को गिरने के बाद उसकी कमर की तलाशी ली. ये लोग पिस्टल खोज रहे थे. नहीं मिलने पर ये लोग आश्वस्त हो गये कि राजू गुप्ता मर चुका है. वहां से अपने-अपने मोटरसाइकिल से भाग निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें