Advertisement
थानाध्यक्ष पर मारपीट का आरोप
औरंगाबाद (नगर) : सदर प्रखंड के लपुरा गांव के लोगों ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष पर घर में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. गुरुवार को दर्जनों लोगों ने इस घटना के विरोध में समाहरणालय के मेन गेट पर थानाध्यक्ष के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे सुरेंद्र ठाकुर, रामेश्वर भुइंया, राजाराम भुइंया, […]
औरंगाबाद (नगर) : सदर प्रखंड के लपुरा गांव के लोगों ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष पर घर में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. गुरुवार को दर्जनों लोगों ने इस घटना के विरोध में समाहरणालय के मेन गेट पर थानाध्यक्ष के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
प्रदर्शन कर रहे सुरेंद्र ठाकुर, रामेश्वर भुइंया, राजाराम भुइंया, शंभु राम, सरस्वती देवी, प्रीति देवी, गीता कुमारी, वृजमोहन राम, पूजा देवी, शकुंती देवी व निर्मला देवी का कहना था कि तीन जनवरी की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे मुफस्सिल थाना प्रभारी आये और लोगों को मारने-पीटने लगे. जबरदस्ती दरवाजा खुलवा कर घर में घुस गये. सोये हुए मासूम बच्चों व महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया. इस घटना से लोगों में दहशत है.
यदि थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं की गयी तो हमलोग उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे. प्रदर्शन करने के बाद गांववालों ने पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन दिया. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने कहा कि लपुरा गांव में नहीं गये हैं. लोगों का आरोप बेबुनियाद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement