23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशुओं को रोग से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी

अंबा (औरंगाबाद)मवेशियों में होने वाले रोगों से बचाव के लिए नियमित जांच व टीकाकरण जरूरी है. ये बातें गोह प्रखंड के हरिगांव में निक्रा परियोजना के तहत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक डॉ नित्यानंद ने कही. उन्हांेने कहा कि पशुओं को मृत्यु दर पर नियंत्रण करने के लिए नियमित टीकाकरण […]

अंबा (औरंगाबाद)मवेशियों में होने वाले रोगों से बचाव के लिए नियमित जांच व टीकाकरण जरूरी है. ये बातें गोह प्रखंड के हरिगांव में निक्रा परियोजना के तहत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक डॉ नित्यानंद ने कही. उन्हांेने कहा कि पशुओं को मृत्यु दर पर नियंत्रण करने के लिए नियमित टीकाकरण जरूरी है. परियोजना प्रबंधक डॉ मनोज कुमार के नेतृत्व में पशुओं का खून, दूध व गोबर का नमूना लिया गया. उन्होंने बताया कि सभी नमूना को बिहार चिकित्सा महाविद्यालय पटना भेज कर प्रतिरोध क्षमता का आकलन कराया जायेगा. नमूने जांच के बाद विशेषज्ञों द्वारा रोगों के रोकथाम हेतु उचित सलाह व दिशा निर्देश दिये जाने की बात भी उन्होंने कही. गांव में आकर पशुओं के नमूने लिए जाने व कई प्रकार के रोगों से बचाव के लिए सलाह दिये जाने से पशुपालकों में हर्ष है. इस परियोजना के तहत बारुण प्रखंड के पिपरा गांव में भी नमूने को एकत्रित कर इएमडी का टीका दिया गया. इस मौके पर सूक्ष्म विज्ञान के शोधार्थी डॉ सुनील कुमार, पिक्रो परियोजना के वरीय अनुसंधान सहायक प्रेम कुमार ने भी अपनी अहम भूमिका निभायी. इस अवसर पर राधेश्वर सिंह, अनिल कुमार, राजीव कुमार विद्यार्थी, सत्येंद्र यादव अन्य पशुपालक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें