(फोटो नंबर-4) परिचय- छात्रों को रुपये देते प्रखंड प्रमुख अखिलेश्वर प्रसाद सिंह व अन्य.हसपुरा (औरंगाबाद). हसपुरा हाइस्कूल के प्रांगण में एक समारोह का आयोजन कर विद्यालय के बच्चों के बीच मुख्यमंत्री साइकिल योजना के रुपये बांटे गये. समारोह की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने की, जबकि संचालन प्रधानाध्यापक कुलदीप चौधरी ने किया. मौके पर मौजूद जिला पार्षद सत्येंद्र चौधरी, 20 सूत्री अध्यक्ष चंद्रेश पटेल व भाजपा नेता विजय कुमार अकेला ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए चलायी जा रही साइकिल व छात्रवृत्ति योजना सराहनीय कदम है. इससे गरीबों के बच्चों को काफी लाभ मिल रहा है. साधन के अभाव में दूर-दराज के गरीब घर के बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाते थे. उनके लिए साइकिल व छात्रवृत्ति के रुपये काफी मददगार साबित हो रहे हैं. साइकिल योजना लागू होने से सुदूरवर्ती गांवों के बच्चों का स्कूल पहुंचना आसान हो गया है. हालांकि, बाजार में महंगाई के अनुसार साइकिल की राशि काफी कम पड़ रही है. इसे और बढ़ाने की जरूरत है. विद्यालय के नवमी वर्ग के 612 छात्रों के बीच 15 लाख, 30 हजार रुपये बांटे गये. इसमें 151 अनुसूचित जाति व 461 अति पिछड़ा, पिछड़ा व सामान्य जाति के छात्र है. रुपये वितरण के मौके पर कांग्रेस नेता रवींद्र सिंह, भाजपा नेता वीरेंद्र कुमार उर्फ विधायक, जदयू नेता राजेंद्र सिंह, रामाकांत सिंह, शिक्षक बलिराम सिंह, राजाराम पासी व राजेश खन्ना आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
612 छात्रों में बांटे गये साइकिल के रुपये
(फोटो नंबर-4) परिचय- छात्रों को रुपये देते प्रखंड प्रमुख अखिलेश्वर प्रसाद सिंह व अन्य.हसपुरा (औरंगाबाद). हसपुरा हाइस्कूल के प्रांगण में एक समारोह का आयोजन कर विद्यालय के बच्चों के बीच मुख्यमंत्री साइकिल योजना के रुपये बांटे गये. समारोह की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने की, जबकि संचालन प्रधानाध्यापक कुलदीप चौधरी ने किया. मौके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement