औरंगाबाद (ग्रामीण)मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमर बिगहा गांव में खलिहान में रखे धान के बोझे को अपराधियों ने जला कर राख कर दिया. बुधवार की सुबह इस घटना में भाजपा नेता डॉ शंकर यादव को लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है. अपराधियों ने गांव में चल रहे एक अगरबत्ती फैक्टरी को जलाने का प्रयास किया. लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली, तब जाकर खलिहान में आग लगायी. ऐसा डॉ शंकर यादव का कहना था. इस मामले में पीडि़त के बयान पर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें आरोपित बनाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की अहले सुबह खलिहान में आग की लपट निकलनी शुरु हुई .इससे गांव में कोलाहल मच गया. खलिहान मालिक व गांव के लोग आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन लपट इतनी तेज थी कि लोग बेबस हो गये. घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गयी. थोड़े ही देर में दमकल घटनास्थल पहुंची और आग पर काबू पाया. मुफस्सिल थाने की पुलिस भी पहुंची और घटना की छानबीन की. पीडि़त ने पुलिस को बताया कि लगभग दो हजार धान के बोझे को जला दिया गया. पीडि़त परिवार ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिया जाये. इधर घटना की सूचना पाकर हसौली पंचायत के मुखिया रामजी चौहान भी पहुंचे और पीडि़त परिवार को सांत्वना दी.
BREAKING NEWS
Advertisement
अपराधियों ने खलिहान में जलाये लाखों के धान,पीडि़त परिवार ने लगायी न्याय की गुहार(फोटो नंबर-13,14) परिचय-अमर बिगहा गांव में जला धान का बोझा,देखता पीडि़त शंकर यादव , मुखिया रामजी चौहान व अन्य (लीड)
औरंगाबाद (ग्रामीण)मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमर बिगहा गांव में खलिहान में रखे धान के बोझे को अपराधियों ने जला कर राख कर दिया. बुधवार की सुबह इस घटना में भाजपा नेता डॉ शंकर यादव को लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है. अपराधियों ने गांव में चल रहे एक अगरबत्ती फैक्टरी को जलाने का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement