औरंगाबाद (नगर) : दानापुर न्यायालय में सिविल जज के पद पर स्थापित राकेश सिंह के घर में ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली. यह घटना विगत चार जनवरी को नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मुहल्ला स्थित मृगनैनी होटल के पीछे उनके घर में हुई.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. जज के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बताया है कि जज परिवार के सदस्यों के साथ दानापुर में थे, तभी चोरों ने घटना को अंजाम दिया. उन्हें चोरी की सूचना पड़ोसियों से मिली. उन्होंने बताया कि चोर 40 हजार रुपये, चांदी का कटोरा, कमरधनी, सोने की चेन समेत कई कीमती सामान ले गये.
थानाध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.