सोलर लाइट से रोशनी गायब गांवों के चौक-चौराहों पर लगे लाइट खराब, नहीं हुई मरम्मत देवकुंड (औरंगाबाद)सरकार द्वारा बड़े तामझाम से बिजली रहित गांवों को रोशनी से चकाचक करने के लिए चालू की गयी सोलर लाइट योजना कुछ ही दिनों में दम तोड़ने लगी है. गांवों के चौक -चौराहों पर व सार्वजनिक स्थलों पर लगाये गये लाइट पूरी तरह खराब हो चुके हैं. शुरू में सोलर लाइटर लगने से जहां गांव के लोगों में काफी खुशी थी. अब बिरहारा, पुरहारा, किशुनपुर, रसुलपुर, अमझर, मनपुरा, डुमरा, रतनपुर, बघोई, डिंडिर, बंधवा आदि गांवों मंे खराब लाइट होने के कारण लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों को सूचित कर लाइट चालू कराने की मांग की गयी, लेकिन कारगर कदम नहीं उठाये गये. सबसे खराब स्थित उन बस्तियों की है जहां के बच्चे शाम होते ही बने चबूतरा पर पढ़ने के लिए एकत्रित हो जाते है, सबसे चौकाने वाली बातें यह है कि डिंडिर गांव में दुर्गा स्थान के पास मोड़ पर सोलर लाइट लगाने के लिए मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा स्वीकृति दी गयी. सोलर लाइट, सोलर प्लेट वहां स्थानीय लोगों को दी गयी, लेकिन बैटरी आज तक नहीं दी गयी. इससे उस मोड़ पर आठ माह बीत जाने के बाद भी सोलर लाइट नहीं लगाया गया है. इस संबंध में कई माह पहले पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से सोलर की समस्या से अवगत कराया था. लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.क्या कहते हैं पदाधिकारीप्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने बताया कि तत्काल मैं अभी काम में व्यस्त हूं. इसकी जांच बहुत जल्द ही करायी जायेगी व सभी खराब सौर लाइट की रिपेयरिंग से चालू कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
(फोटो नंबर-4) परिचय-डिंडिर गांव में हाई स्कूल मोड़ के पास खराब पड़ी सोलर लाइट
सोलर लाइट से रोशनी गायब गांवों के चौक-चौराहों पर लगे लाइट खराब, नहीं हुई मरम्मत देवकुंड (औरंगाबाद)सरकार द्वारा बड़े तामझाम से बिजली रहित गांवों को रोशनी से चकाचक करने के लिए चालू की गयी सोलर लाइट योजना कुछ ही दिनों में दम तोड़ने लगी है. गांवों के चौक -चौराहों पर व सार्वजनिक स्थलों पर लगाये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement