औरंगाबाद (कोर्ट): औरंगाबाद मंडल कारा में चरणबद्ध आंदोलन के तहत बंदियों का धरना शनिवार को भी जारी रहा. चौथे चरण के 13 वें दिन के धरने की अध्यक्षता बंदी संजय कुमार वर्मा ने की. संबोधित करते हुए प्रमोद मिश्रा ने कहा कि बदायूं की घटना ने पुलिस की असली चेहरे को उजागर कर दिया है.
थाने में लाकर किशोरियों का बलात्कार किया जाना कोई पहली घटना नहीं है. पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई है. 20 सूत्री मांगों को यह धरना दिया जा रहा है. इस मौके पर नथुनी मिस्त्री, रामाशीष दास, छोटू रजक, विवेक यादव व अन्य थे.