ऑल्टो व ट्रक के बीच हुई टक्कर में बैठे अमर कुमार, उनकी पत्नी बबिता देवी व चार वर्षीय गोलू बाल-बाल बचेमदनपुर (औरंगाबाद)सर्व शक्तिमान ईश्वर की कृपा यदि होती है तो बड़ा से बड़ा संकट भी आने पर किसी का बाल बांका भी नहीं होता. इस कहावत को चरितार्थ करनेवाली एक घटना नये साल की रात में साढ़े 12 बजे थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या दो पर थाना क्षेत्र के रानीकुआं के पास ट्रक व ऑल्टो के बीच हुई टक्कर में देखने को मिला. झारखंड राज्य के धनबाद जिला अंतर्गत कतरास थाना क्षेत्र के मालकेरा एवं छाताबाग से चार गाडि़यों का काफिला अपने दोस्तों के साथ 31 दिसंबर को विंध्याचल देवी के दर्शन हेतु गये. एक जनवरी को दर्शन करने के बाद रात सात बजे करीब धनबाद के लिए वापस हो रहे थे. दुर्घटनाग्रस्त ऑल्टो में अमर कुमार(27) एवं उनकी पत्नी बबिता देवी तथा चार वर्षीय बालक गोलू का बाल बका भी नहीं हुआ. वहीं ऑल्टो नंबर जेएच10एडी- 8576 के चालक संतोष सूरी, मालिक बाल किशोर कुमार एवं ऑल्टो मालिक की नतिनी कोमल कुमारी की मौत हो गयी. पत्नी चंदा देवी जीवन मौत से जूझते हुए इलाजरत है. मृतकों का शव पोस्टमार्टम उपरांत पुलिस से प्राप्त करते अमर कुमार अपने दोस्त की मौत पर फफ्क कर रो रहा था.
Advertisement
जाको राखे साइयां मार सके ना कोय…
ऑल्टो व ट्रक के बीच हुई टक्कर में बैठे अमर कुमार, उनकी पत्नी बबिता देवी व चार वर्षीय गोलू बाल-बाल बचेमदनपुर (औरंगाबाद)सर्व शक्तिमान ईश्वर की कृपा यदि होती है तो बड़ा से बड़ा संकट भी आने पर किसी का बाल बांका भी नहीं होता. इस कहावत को चरितार्थ करनेवाली एक घटना नये साल की रात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement