देवकुंड (औरंगाबाद): दो जनवरी को हसपुरा में पहली मगही फीचर फिल्म अजगुत जोधा का मुहूर्त शूट होगा. फिल्म के निर्देशक धर्मवीर भारती ने बताया कि फिल्म की पटकथा पूरी हो चुकी है. यह फिल्म शहीद रामरूप मेहता की जीवनी पर केंद्रित है. फिल्म में उनके जीवन-दर्शन व उनके संघर्षो को दिखाया जायेगा.
दो जनवरी के बाद मगही भाषी इलाको में कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन होगा. फिल्म को लेकर स्थानीय कलाकारों व सिनेमा प्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
भारती ने बताया कि फिल्म की अधिकतर शूटिंग बिहार में होगी. इसके लिए कई लोकेशन चयनित किये गये हैं. धर्मवीर भारती प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म की कहानी और पटकथा विद्रोही ने लिखी है, जबकि इसके गीत अनूप कुमार ने तैयार किये हैं.