33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि अधिग्रहण के बदले उचित मुआवजे की मांग

मदनपुर (औरंगाबाद). भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के पास धरना दिया. धरने की अध्यक्षता संघर्ष समिति के अध्यक्ष जय शंकर शर्मा ने की. इस दौरान समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रखंड जदयू अध्यक्ष लव कुमार सिंह ने कहा कि जबतक किसानों को जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, तबतक […]

मदनपुर (औरंगाबाद). भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के पास धरना दिया. धरने की अध्यक्षता संघर्ष समिति के अध्यक्ष जय शंकर शर्मा ने की. इस दौरान समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रखंड जदयू अध्यक्ष लव कुमार सिंह ने कहा कि जबतक किसानों को जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, तबतक एनएच दो का चौड़ीकरण नहीं होने दिया जायेगा. जदयू जिला उपाध्यक्ष अनिल ठकराल ने कहा कि मदनपुर में आवासीय भूमि को कृषि योग्य व गैरमजरूआ आम का रिपोर्ट अंचल कार्यालय से भेज कर मुआवजा से वंचित करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. वहीं, कॉमरेड वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि किसानों के हितों की अनदेखी बरदाश्त नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें