औरंगाबाद. जिले में धान की खरीदारी शुरू नहीं होने से कांगे्रस आंदोलन की तैयारी में है. ये बातें कांगे्रस जिलाध्यक्ष ने प्रेस बयान जारी करते हुए कही. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश के बाद भी धान की खरीदारी अब तक शुरू नहीं हुई है.
राजकीय स्तर पर खरीदारी शुरू नहीं होने से किसान अपने धान को औने-पौने दाम पर बिचौलियों के हाथ बेचने को विवश हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि पिछले वर्ष बिचौलियों से धान की खरीदारी कर विभाग लक्ष्य को पूरा किया था. उन्होंने कहा कि यदि पिछले वर्ष की भांति बिचौलियों से धान की खरीद कर धान खरीद का लक्ष्य पूरा किया जायेगा तो कांग्रेस इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन करेगी.