नवीनगर (औरंगाबाद): नवीनगर स्थित एनपीजीसी के मुख्य गेट के समीप बुधवार को विस्थापित प्रभावित किसान मजदूर संघर्ष समिति द्वारा आमसभा की गयी. इसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष मंटू कुमार सिंह ने की. आम सभा के दौरान 21 सूत्री मांगों को लेकर 16 गांव के किसानों ने चर्चा की व अविलंब इस पर पहल करने की मांग परियोजना प्रबंधन व प्रशासन से की.
अध्यक्ष ने कहा कि नयी अधिग्रहण भूमि नीति के तहत जमीन का भुगतान करने की मांग की जा रही है.बावजूद इस पर अब तक पहल नहीं की गयी. बेरोजगारों को योग्यता के अनुरूप रोजगार देने, बाघी व शांतिनगर के विस्थापित लोगों को उनके इच्छा अनुसार आवास समेत 21 सूत्री मांग शामिल हैं.
महासचिव गोवर्धन सिंह ने कहा कि पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी गांवों को मुफ्त बिजली मुहैया कराये जाने, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा देने के साथ-साथ प्रति एकड़ प्रति वर्ष बोनस के रूप में 60 हजार रुपये किसानों को दिया जाना था, पर अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. मजदूरों को एक मुश्त साढ़े सात सौ दिनों की मजदूरी के बराबर भुगतान की भी घोषणा की गयी थी. विस्थापित प्रभावित गांव की सड़कें मुख्य सड़क से पूरी तरह नहीं जुड़ सकी है. नाली गली का भी अभाव है. इन सब मांगों को तत्काल पूरा नहीं करने पर किसान 20 से 25 जनवरी तक परियोजना का काम को ठप कर देंगे.