24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चश्मा व्यवसायी राजू का शव बरामद

औरंगाबाद (ग्रामीण): दाउदनगर अनुमंडल के हसपुरा थाना क्षेत्र के महुआड़ गांव के समीप से पुलिस ने एक युवक का हत्या कर फेंका गया शव बरामद किया है. मृतक की पहचान चश्मा व्यवसायी 35 वर्षीय राजू कुमार के रूप में की गयी है. दाउदनगर पुलिस ने मृत व्यवसायी की पत्नी ज्योति देवी का फर्द बयान दर्ज […]

औरंगाबाद (ग्रामीण): दाउदनगर अनुमंडल के हसपुरा थाना क्षेत्र के महुआड़ गांव के समीप से पुलिस ने एक युवक का हत्या कर फेंका गया शव बरामद किया है. मृतक की पहचान चश्मा व्यवसायी 35 वर्षीय राजू कुमार के रूप में की गयी है. दाउदनगर पुलिस ने मृत व्यवसायी की पत्नी ज्योति देवी का फर्द बयान दर्ज कर हसपुरा थाने को भेजी है. मिली जानकारी के अनुसार, हसपुरा थाना क्षेत्र के महुआड़ गांव के पास दाउदनगर-गया सड़क के किनारे एक शव पड़ा हुआ था. शव होने की सूचना पाकर ग्रामीण वहां पहुंचे और शव को दाउदनगर पीएचसी में ले गये.

घटना की सूचना पाकर मृतक व्यवसायी के मामा व पुरानी शहर के मुंशी मुहल्ला निवासी राम जी प्रसाद पहुंचे. उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह का कोई निशान नहीं था. पुलिस इसकी जांच गहनता से करे. वहीं मृतक की पत्नी ज्योति देवी ने पुलिस को दिये अपने फर्द बयान में कहा है कि राजू के पास 80 हजार रुपये नकद, सोने की चेन व अंगूठी था, जो गायब है. महिला ने पति की हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की है.

दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि व्यवसायी की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. घटना हत्या से जुड़ा है या सड़क दुर्घटना से यह जांच का विषय है. इधर एक और जानकारी मिली है कि व्यवसायी राजू कुमार सोमवार की शाम शहर के लखन मोड़ स्थित अपने मामा रामजी प्रसाद के चश्मा दुकान में उनसे मिल कर साथी गोह के मुंजहड़ निवासी अमरेश कुमार के साथ बाइक से गोह के लिए निकला था. मृत व्यवसायी का चश्मा दुकान गोह में ही था. दाउदनगर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि फर्द बयान हसपुरा पुलिस को भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

गौरतलब है कि औरंगाबाद शहर में व्यवसायी राजू गुप्ता की हत्या विगत दिनों अपराधियों ने कर दी थी. पुलिस राजू गुप्ता हत्याकांड की पूरी गुत्थी अभी सुलझा नहीं पायी थी कि एक और व्यवसायी राजू का शव मिलने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गये हैं. इस मामले में भी परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें