खेल से मिटती है दूरियां : एसपी पुलिस-पब्लिक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट पर वार का कब्जा मदनपुर (औरंगाबाद)मदनपुर थाना क्षेत्र के खेल ग्राउंड पर पुलिस-पब्लिक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को वार बनाम दशवतखाप के बीच खेला गया. वार की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की तथा निर्धारित 16 ओवरों में 84 रनों पर ही सिमट गयी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दशवतखाप की टीम 73 रन बना कर ही पूरी टीम आउट हो गयी. वार की टीम ने 11 रनों से दशवतखाप को हरा कर कप पर कब्जा जमाया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने विजेता व उप विजेता टीमों को मोमेंटो व 2100 तथा 1100 रुपये के साथ क्रिकेट किट देकर सम्मानित किया. इस दौरान एसपी ने संबोधन में कहा कि पुलिस-पब्लिक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्देश्य है कि पुलिस व पब्लिक के बीच की दूरी समाप्त हो. पब्लिक को लगे कि पुलिस हमारा मित्र है. मदनपुर थानाध्यक्ष ने बहुत कम समय में गांव-गांव में संपर्क कर 11 अच्छी टीमों को टूर्नामेंट में शामिल कराया. सभी टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. इस मौके पर एएसपी अभियान राजेश कुमार भारती, सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट अनिल कुमार, कोबरा डीएसपी चंदन कुमार, जिला पर्षद सदस्य प्रफुल सिंह, पुलिस अंचल निरीक्षक राजेश वर्णवाल, मुखिया संजय यादव, मुखिया प्रतिनिधि अरुण सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष लव कुमार सिंह सहित कई गण्यमान्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
(फोटो नंबर-11)परिचय-टूर्नामेंट के विजेता व उप विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित करते एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा
खेल से मिटती है दूरियां : एसपी पुलिस-पब्लिक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट पर वार का कब्जा मदनपुर (औरंगाबाद)मदनपुर थाना क्षेत्र के खेल ग्राउंड पर पुलिस-पब्लिक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को वार बनाम दशवतखाप के बीच खेला गया. वार की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की तथा निर्धारित 16 ओवरों में 84 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement