सात जनवरी से लगाये जायेंगे टीके (फोटो नंबर-1)परिचय-प्रशिक्षण में शामिल आंगनबाड़ी सेविका. अंबा (औरंगाबाद). पांच तरह की बीमारियों से बचाव के लिए पेंटावैलेट का टीका सात जनवरी से दिया जायेगा. इसके लिए रेफरल अस्पताल, कुटुंबा के परिसर मंे आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षित किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्रीराम प्रसाद ने बताया कि यह टीका डेढ़ माह से एक वर्ष तक के वैसे सभी बच्चांे को यह टीका दिया जायेगा, जिन्हें पहले से किसी तरह का टीका नहीं दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस टीके से गलाघोटू, काली खासी, टिटनेस, हेपटाइटी बी तथा हिब नामक रोगों से बचाव होगा. गौरतलब है कि इस टीकाकरण को लेकर एएनएम व आशा को पहले ही प्रशिक्षण दिया गया है. इधर, अस्पताल परिसर मंे ही ब्लॉक लेवल टास्क समिति की एक बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्रीराम प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि 18 जनवरी से प्लस पोलियो का टीकाकरण होगा. इसके लिए 85 टीमें तैनात की गयी हैं. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 35 हजार 208 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में उपस्थित बीडीओ मनोज कुमार ने पिछले पोलियो टीकाकरण अभियान की समीक्षा की व इस बार के टीकाकरण पर जोर दिया गया. इस मौके पर हेल्थ मैनेजर दीपक, डब्ल्यूएचओ के ब्लॉक मॉनीटर सुहैल खां आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
पांच बीमारियों से बचायेगी पेंटावैलेट वैक्सीन
सात जनवरी से लगाये जायेंगे टीके (फोटो नंबर-1)परिचय-प्रशिक्षण में शामिल आंगनबाड़ी सेविका. अंबा (औरंगाबाद). पांच तरह की बीमारियों से बचाव के लिए पेंटावैलेट का टीका सात जनवरी से दिया जायेगा. इसके लिए रेफरल अस्पताल, कुटुंबा के परिसर मंे आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षित किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्रीराम प्रसाद ने बताया कि यह टीका डेढ़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement