Advertisement
नवीनगर ने लेंबोखाप को हराया
अनुग्रह नारायण स्टेडियम में पुलिस-पब्लिक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू नवीनगर : स्थानीय अनुग्रह नारायण स्टेडियम में पुलिस-पब्लिक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट शुक्रवार को शुरू हुआ. इसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन व नवीनगर सीआरपीएफ कंपनी कमांडर अभिजीत नाथ ने संयुक्त रूप से किया. यह टूर्नामेंट थानाध्यक्ष अरुण कुमार की देखरेख में हो रहा है. उद्घाटन […]
अनुग्रह नारायण स्टेडियम में पुलिस-पब्लिक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
नवीनगर : स्थानीय अनुग्रह नारायण स्टेडियम में पुलिस-पब्लिक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट शुक्रवार को शुरू हुआ. इसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन व नवीनगर सीआरपीएफ कंपनी कमांडर अभिजीत नाथ ने संयुक्त रूप से किया. यह टूर्नामेंट थानाध्यक्ष अरुण कुमार की देखरेख में हो रहा है. उद्घाटन मैच फ्रेंड क्लब नवीनगर व लेंबोखाप क्रिकेट टीम के बीच खेला गया.
नवीनगर की टीम ने 16 ओवर में छह विकेट खोकर 165 रन बनाया. जवाब में खेलने उतरी लेंबोखाप टीम 13 ओवर में मात्र 73 रन बना कर सभी विकेट गंवा बैठी. इस तरह 92 रन से नवीनगर टीम विजेता घोषित किया गया. शनिवार को नाउर व चंद्रगढ़ टीम के बीच मुकाबला होगा. इससे पहले वक्ताओं ने कहा कि समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए खेल जरूरी है. अभिजीत नाथ ने कहा कि आपसी भाईचारा सौहार्द, अमन चैन कायम रखने में खेल का योगदान काफी महत्वपूर्ण है.
प्रभात रंजन ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आमजन का विश्वास पुलिस प्रशासन पर मजबूत होता है. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी संबंध व विश्वास कायम हो. इस उद्देश्य से पुलिस पब्लिक सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मिथलेश सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा, पूर्व उपाध्यक्ष अमित कुमार पिंटू, पूर्व मुखिया प्रिंस प्रताप, डॉ अशोक कुमार, शिक्षक संघ सचिव धनंजय कुमार सिंह व प्रेम शंकर जायसवाल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement