रफीगंज (औरंगाबाद). ग्राम पंचायत गोरडीहा के राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय बशारतपुर में ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार के आइपीपीइ के अंतर्गत हमारा गांव हमारी योजना के तहत आमसभा की गयी. इसकी अध्यक्षता मुखिया एस शाहजादा शाही ने की. गोरडीहा पंचायत के 14 वार्डों में 10-10 योजनाओं का चयन किया गया. मुखिया ने बताया कि गांव की तरक्की और खुशहाली के लिए सड़क, ट्रांसफॉर्मर, लाइट, हीरो बोरिंग, तालाब, खेल मैदान, स्वास्थ्य केंद्र, कब्रिस्तान की घेराबंदी, सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी भवन, चबूतरा निर्माण, यात्री शेड, ईंट सोलिंग, नाली, पीसीसी सड़क, मनरेगा भवन निर्माण, आहर-पोखर की उड़ाही, नाट्य मंच का निर्माण सहित विभिन्न योजनाओं पर 25 करोड़ रुपये, मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए श्रम बजट व पंचवर्षीय महायोजना के तहत चयन कर पारित किया गया. उन्होंने बताया कि अपने पंचायत के विकास के लिए और योजनाओं का चयन भी किया जायेगा. किसी भी गांव या टोले में जरूरत के आधार पर योजनाओं का चयन कर क्रियान्वित करने का मेरा संकल्प है. इस अवसर पर पीटीइ मोहम्मद तसलीम, पंचायत सचिव नागेंद्र प्रसाद, रोजगार सेवक अमित कुमार, उप मुखिया गनौरी प्रसाद, वार्ड सदस्य प्रमोद यादव, प्रमीला देवी, कुंती देवी, सरिता देवी, टहलू मियां व शिवनंदन दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Advertisement
गोरडीहा में 25 करोड़ की योजनाओं का चयन
रफीगंज (औरंगाबाद). ग्राम पंचायत गोरडीहा के राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय बशारतपुर में ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार के आइपीपीइ के अंतर्गत हमारा गांव हमारी योजना के तहत आमसभा की गयी. इसकी अध्यक्षता मुखिया एस शाहजादा शाही ने की. गोरडीहा पंचायत के 14 वार्डों में 10-10 योजनाओं का चयन किया गया. मुखिया ने बताया कि गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement