पुलिस सभी बिंदुओं पर कर रही है जांच औरंगाबाद कार्यालय:व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. नगर थाने की पुलिस की टीम इस हत्याकांड के खुलासे के लिए सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच-पड़ताल कर रही है. चाहे वह रंजू देवी व राजू गुप्ता के बीच रिश्ते की बात हो, रंजू देवी के परिवार से जुड़ा मामला हो या फिर राजू गुप्ता के साथ रुपये के लेन-देन से संबंधित मामला हो. वैसे अभी तक जो तथ्य सामने आये हैं उनमें पुलिस रुपये के लेन-देन वाले मामले पर गंभीरता से छानबीन कर रही है. रुपये के लेन-देन का कारोबार करते थे राजू इस हत्याकांड की जांच में यह मामला प्रकाश में आया है कि राजू गुप्ता व्यवसाय से जुड़े लोगों के साथ रुपये के लेन-देन का कारोबार भी करते थे. इसमें कोई लिखा-पढ़ी कर रुपये की लेन-देन नहीं होता था. मौखिक रूप से लाखों रुपये देते थे व सूद के साथ रुपये वापस लेते थे. मुरारी सिंह सहित दो लोगों से की गयी है पूछताछराजू हत्या कांड में दर्ज प्राथमिकी में सरकारी गवाह बने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहारा निवासी मुरारी सिंह भी संदेह के घेरे में हैं. मंगलवार को एसपी ने स्वयं मुरारी से नगर थाने में पूछताछ की है. एक और व्यक्ति से भी पुलिस ने पूछताछ की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, ऐसे तीन-चार लोग और हैं जिन से पूछताछ की जायेगी.
Advertisement
राजू की हत्या का तार लेन-देन के कारोबार से!
पुलिस सभी बिंदुओं पर कर रही है जांच औरंगाबाद कार्यालय:व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. नगर थाने की पुलिस की टीम इस हत्याकांड के खुलासे के लिए सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच-पड़ताल कर रही है. चाहे वह रंजू देवी व राजू गुप्ता के बीच रिश्ते की बात हो, रंजू देवी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement