औरंगाबाद (कोर्ट) बढ़ती ठंड व तापमान में लगातार गिरावट को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन करने की मांग की गयी है. इस संबंध में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा एक आवेदन डीएम को दी है. संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह ने कहा कि फिलहाल विद्यालयों का समय नौ बजे से सुबह से चार बजे तक शाम तक है. इस स्थिति में अपने-अपने विद्यालयों में पहुंचने के लिए शिक्षकों व बच्चों को सुबह नौ बजे से काफी पहले ही घर से निकलना पड़ता है. जबकि, लगभग 11 बजे तक कोहरा छाया रहता है. ऐसी स्थिति में छोटे-छोटे बच्चों को काफी परेशानी हो रही है और उन्हें ठंड लग सकती है. जिलाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह ने बताया कि एक-दो दिनों के भीतर तापमान में काफी गिरावट आयी है. इसके कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पर, विद्यालय के खुलने व बंद होने का समय पूर्ववत ही है. इस ठंड में गरीब वर्ग के बच्चों का तो विद्यालय पहुंचना ही मुश्किल भरा है. जिलाध्यक्ष ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए यह मांग की है कि ठंड के कारण विद्यालय के समय में परिवर्तन करते हुए सुबह 10 बजे से दो बजे तक कर देना चाहिए, ताकि नन्हें बच्चे सुरक्षित रहें. इस मौके पर सचिव मृत्युजंय कुमार सिंह, शमसी, कैसर नवाब, राजीव यादव, संतोष सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
10 से दो बजे तक हो स्कूल का समय
औरंगाबाद (कोर्ट) बढ़ती ठंड व तापमान में लगातार गिरावट को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन करने की मांग की गयी है. इस संबंध में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा एक आवेदन डीएम को दी है. संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह ने कहा कि फिलहाल विद्यालयों का समय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement