25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा : राजू की याद में छलके आंसू

हर तबके से आये लोग, हजारों की भीड़ से खड़ा होना था मुश्किल औरंगाबाद कार्यालय : व्यवसायी राजू गुप्ता की जघन्य हत्या किये जाने के बाद शहर के लोगों में उनके प्रति सद्भावना की ज्वार उस समय उमड़ पड़ी जब उनके याद में रविवार को सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा की गयी. आर्यन महाजन नाट्य परिषद के […]

हर तबके से आये लोग, हजारों की भीड़ से खड़ा होना था मुश्किल
औरंगाबाद कार्यालय : व्यवसायी राजू गुप्ता की जघन्य हत्या किये जाने के बाद शहर के लोगों में उनके प्रति सद्भावना की ज्वार उस समय उमड़ पड़ी जब उनके याद में रविवार को सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा की गयी. आर्यन महाजन नाट्य परिषद के प्रागंण में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले भर से हर तबके के लोग आये थे.
खास कर हर वर्ग के व्यवसायी, बुद्धिजीवी, गण्यमान्य लोग शामिल हुए थे. श्रद्धांजलि सभा का समय दो बजे का रखा गया था, लेकिन उसके पहले से ही यहां लोग इतने संख्या में आये हुए थे कि बैठने के लिए कुरसी मिलना तो दूर था, खड़ा रहने के लिए भी जगह नहीं थी. लोगों की हुजूम को देख कर श्रद्धांजलि सभा की देखरेख कर रहे स्वर्ण व्यवसायी सह सरस्वती आराध्य समिति के अध्यक्ष पंकज वर्मा को बिना सांसद के आये श्रद्धांजलि कार्यक्रम प्रारंभ करना पड़ गया.
सबसे पहले उपस्थित लोगों द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया और मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. इसी क्रम में भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह भी पहुंचे और बारी-बारी से राजू गुप्ता के छाया चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित कर श्रद्धांजलि दी. बोलने की बारी आयी तो कई के आंखों से आंसू निकल आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें