21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण से शिक्षण कला में आती है निपुणता : बीइओ

कुटुंबा (औरंगाबाद). प्रशिक्षण से शिक्षकों के शिक्षण कला में निपुणता आती है . ये बातें बीइओ परशुराम प्रसाद ने चिल्हकी हाइस्कूल अंबा में इग्नु संवर्धन कोर्स के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए शनिवार को कहीं. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को प्रशिक्षण में सीखने की लालसा होनी चाहिए. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन बीइओ, हेडमास्टर अवधेश […]

कुटुंबा (औरंगाबाद). प्रशिक्षण से शिक्षकों के शिक्षण कला में निपुणता आती है . ये बातें बीइओ परशुराम प्रसाद ने चिल्हकी हाइस्कूल अंबा में इग्नु संवर्धन कोर्स के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए शनिवार को कहीं. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को प्रशिक्षण में सीखने की लालसा होनी चाहिए. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन बीइओ, हेडमास्टर अवधेश प्रसाद व बीआरपी चंद्रशेखर प्रसाद साहु ने संयुक्त रूप से किया.बीइओ ने बताया कि यह प्रशिक्षण उन शिक्षकों को दिया जा रहा है जो डीपीइ कोर्स को तीनों पार्ट व प्रैक्टिकल का दो पार्ट पूरा कर चुके है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण दो बैच मंे चलेगा. दोनों बैच में 100-100 प्रतिभागी शिक्षक भाग लेंगे, जिसमें कुटुंबा के 67,नवीनगर के 111 तथा देव के 22 शिक्षक शामिल हैं. यह प्रशिक्षण छह माह तक प्रत्येक शनिवार व रविवार को चलेगा. दोनों बैच के प्रतिभागी एक -एक सप्ताह के अंतराल पर ट्रेनिंग में भाग लेंगे. इस मौके पर ट्रेनर शैलेश कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, शक्ति कुमार सिंह , राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, शैलेश कुमार चौहान, राजीव रंजन कुमार, विमल दत्त मिश्र आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें