औरंगाबाद (ग्रामीण) शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक जिला कार्यालय में अध्यक्ष कृष्णा राम की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक के प्रारंभ में संगठन मजबूती पर गंभीरता से चर्चा की गयी. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा की चुनाव को देखते हुए विचार विमर्श किया. आगे की रणनीतियों पर भी चर्चा हुई. अंत में व्यवसायी राजू गुप्ता की हत्या पर बैठक शोकसभा में तब्दील हो गयी. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा और मृत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की. बसपा नेताओं ने जिला प्रशासन से अपराधियों से अविलंब गिरफ्तारी की मांग की तथा मृतक के आश्रितों को दस लाख मुआवजा और नौकरी की भी मांग की. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश राम, श्यामदेव निराला, खान इमरोज, विजय कुमार सिन्हा, राजेश्वर कवि व अवधेश कुमार मालाकार आदि उपस्थित थे. रालोसपा ने भी जताया शोकराष्ट्रीय लोक समता पार्टी की बैठक शनिवार को हुई. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने राजू गुप्ता की हत्या की निंदा की. दो मिनट का मौन रख कर कार्यकर्ताओं ने मृत आत्मा की श्रद्धाजंलि अर्पित की. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक मेहता व संचालन महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनैना देवी ने किया. रालोसपा नेताओं ने कहा कि हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये. जिस तरह से औरंगाबाद में घटना को अंजाम दिया जा रहा है, वह भविष्य के लिए चिंता की बात है. मौके पर मीडिया प्रभारी अमर उजाला, प्रदेश सचिव बबलू कुमार, अरुण कुमार, दिलीप कुमार अंजनी आदि उपस्थित थे.
Advertisement
राजू गुप्ता की मौत पर बसपा ने जताया शोक
औरंगाबाद (ग्रामीण) शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक जिला कार्यालय में अध्यक्ष कृष्णा राम की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक के प्रारंभ में संगठन मजबूती पर गंभीरता से चर्चा की गयी. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा की चुनाव को देखते हुए विचार विमर्श किया. आगे की रणनीतियों पर भी चर्चा हुई. अंत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement