24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पब्लिक के साथ मधुर व्यवहार करें सरकारी कर्मचारी

अंबा (औरंगाबाद)किसी भी काम के लिए आये पब्लिक के साथ अधिकारी व कर्मचारी मधुर व्यवहार करें. ये बातें प्रखंड सभागार में आयोजित लोक संवेदना बैठक में डीपीआरओ जनार्धन प्रसाद अग्रवाल ने कहीं. उन्होंने प्रखंड व अंचल में कार्यरत कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी पब्लिक का सम्मान करना आपका कर्तव्य है. लोगों […]

अंबा (औरंगाबाद)किसी भी काम के लिए आये पब्लिक के साथ अधिकारी व कर्मचारी मधुर व्यवहार करें. ये बातें प्रखंड सभागार में आयोजित लोक संवेदना बैठक में डीपीआरओ जनार्धन प्रसाद अग्रवाल ने कहीं. उन्होंने प्रखंड व अंचल में कार्यरत कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी पब्लिक का सम्मान करना आपका कर्तव्य है. लोगों की भावना को समझना व कद्र करना सबकी जिम्मेवारी बनती है. पब्लिक आपके पास यदि काम को लेकर आता है तो यह जरूरी नहीं कि उनका सभी कार्य नियमाकुल है, पर उन्हें सही मार्गदर्शन करें. ऐसा करने से उनके मन में संतोष होता है और आपकी लोकप्रियता भी बढ़ती है. डीपीआरओ ने सभी पंचायत सचिवों को संबंधित पंचायत मुख्यालय में कार्यालय चलाने की बात कही. बैठक में अनुपस्थित रहने व काम में लापरवाही बरतने को लेकर कुटुंबा पंचायत के पंचायत सचिव विजय कुमार व जगदीशपुर पंचायत के रामप्रकाश सिंह के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश डीपीआरओ ने बीडीओ को दिया. पंचायत में चल रहे योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. जेइ को सेकेंड एडवांस के क्रम में एमबी की प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश भी दिया गया. उन्होंने सभी पंचायत सचिव व कर्मचारियों को कहा कि गुरुवार को आरटीपीएस से आवेदन प्राप्त कर सोमवार तक हर हाल में निष्पादन कर कार्यालय में जमा कर दे. इस मौके पर बीडीओ मनोज कुमार, जीपीएस अनिल कुमार, जेइ नित्यानंद आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें