22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान की अधिप्राप्ति शीघ्र होगी: मंत्री

मदनपुर (औरंगाबाद) खाद्य उपभोक्ता मंत्री श्याम रजक का मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज में जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. प्रखंड जदयू अध्यक्ष लव कुमार सिंह, युवा नेता पिंटू मेहता, अनिल कुमार मेहता, दधपी पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, प्रखंड प्रमुख उत्तम पासवान, उप प्रमुख युगेश कुमार वर्मा, जिला जदयू महासचिव दीपक सिंह के नेतृत्व […]

मदनपुर (औरंगाबाद) खाद्य उपभोक्ता मंत्री श्याम रजक का मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज में जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. प्रखंड जदयू अध्यक्ष लव कुमार सिंह, युवा नेता पिंटू मेहता, अनिल कुमार मेहता, दधपी पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, प्रखंड प्रमुख उत्तम पासवान, उप प्रमुख युगेश कुमार वर्मा, जिला जदयू महासचिव दीपक सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने मंत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया. क्रय केंद्र नहीं खोले जाने के एक सवाल पर मंत्री ने कहा कि सभी प्रखंडों में शीघ्र ही राज्य खाद्य निगम द्वारा व पैक्सों में धान की खरीद होगी. अभी धान की नमी कुछ ज्यादा है. 17 प्रतिशत से कम नमी होनी चाहिए. मंत्री ने कहा कि हर हाल में उपभोक्ताओं को राशन केरोसिन की उपलब्धता होगी. उन्होंने अपना दूरभाष नंबर 0612-2215276 को सार्वजनिक करते हुए कहा कि जहां भी डीलर मनमानी करे या बिचौलिये काम करते पाया जाये, इस नंबर पर हमें सूचित करे. मैं तुरंत ही कार्रवाई करूंगा. उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनुग्रह नारायण सिंह को मामले को गंभीरता से लेने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें