ओबरा (औरंगाबाद) : चार माह पहले अपने घर से सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी के लिए निकला झारखंड के गिरीडीह थाना क्षेत्र का गोलंबु निवासी छोटू कुमार मिश्र मुसीबतों को ङोलते हुए ओबरा के फतेहा गांव पहुंचा है.
छोटू को उम्मीद है कि परिजन उसे घर ले जायेंगे. फतेहा गांव में उक्त युवक को लोगों ने देखा, तो उससे पूछताछ की. इस दौरान उसने अपनी आपबीती ग्रामीणों को सुनायी.
ग्रामीणों ने पत्रकारों को बुलाया. छोटू ने पत्रकारों को बताया कि वह अपने गांव के विश्वनाथ मिश्र, गुप्ता मिश्र, मोहन राम मिश्र के साथ चार माह पहले गोवा शहर में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करने गया था. लुधियाना के पप्पू यादव नामक बिचौलिया सभी को वहां ले गया.
पर, गार्ड की नौकरी न दिलवा कर वह सभी से मार्बल तोड़वाने का काम लेने लगा. तनख्वाह देने के बजाय नशे का इंजेक्शन लगा कर किडनी निकालने की कोशिश की गयी. इस बीच, वहां से वह जान बचा कर भाग निकला. फिलहाल वह फतेहा गांव के गोविंद सिंह के पास रह रहा है. ग्रामीणों ने डीएम से उसे घर पहुंचाने की मांग की है.