राजगीर में आयोजित युवा महोत्सव में युवा कलाकारों ने मचाया धमाल दूल्हा-दुल्हिन व कजरी से मोह मन दानिका सांस्कृतिक संस्थान के कलाकारों ने लोकनृत्य में प्राप्त किया दूसरा स्थान औरंगाबाद कार्यालय:राजगीर में आयोजित युवा महोत्सव 2014 में औरंगाबाद जिले के दानिका सांस्कृतिक संस्थान के युवा कलाकारों ने जिले का नाम रोशन किया है. इस संस्था के कलाकारों ने लोक नृत्य में पूरे बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया. संस्थान के निदेशक डॉ रवींद्र कुमार के नेतृत्व में इस टीम के अमिषा आनंद, ज्योति रंजन, शैकी शिवालिका, मनीषा, शैली, आस्था, अर्चना, ब्यूटी, तेजस्विनी, डॉली, सुनीता, खुशबू, अंशु, अनवर खान, रामध्यान कुमार, मदन, शत्रुध्न, सनोज सागर ने लोकनृत्य विधा की प्रस्तुति कर प्रथम स्थान के लिए जोरदार टक्कर दी. इस संस्थान के युवा कलाकारों में अनवर खान व डॉली द्वारा शंकर-पार्वती के रूप में तथा अन्य समूह के कलाकारों द्वारा छठ, होली, चैत, वैशाख सहित पूरे वर्ष के 12 महीनों की बारहमासा की प्रस्तुति की गयी. कलाकारों ने दूल्हा-दुल्हिन व कजरी की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया. मदन दास ने धनकटनी गीत की प्रस्तुति कर उपस्थित दर्शकों व आयोजकों को दिल जीत लिया. संस्थान के निदेशक डॉ रवींद्र कुमार ने बताया कि यहां के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से न केवल राजगीर में आयोजित युवा महोत्सव में औरंगाबाद का नाम रोशन किया है, बल्कि इस आयोजन में आये राज्य सरकार के प्रतिनिधि व उपस्थित ख्याति प्राप्त कलाकारों को भी दिलो का छूने का काम किया है.
Advertisement
(फोटो नंबर-)कैप्शन- 14,15 दूसरे स्थान के लिए मिले प्रमाण पत्र के साथ दानिका संस्थान के युवा कलाकार
राजगीर में आयोजित युवा महोत्सव में युवा कलाकारों ने मचाया धमाल दूल्हा-दुल्हिन व कजरी से मोह मन दानिका सांस्कृतिक संस्थान के कलाकारों ने लोकनृत्य में प्राप्त किया दूसरा स्थान औरंगाबाद कार्यालय:राजगीर में आयोजित युवा महोत्सव 2014 में औरंगाबाद जिले के दानिका सांस्कृतिक संस्थान के युवा कलाकारों ने जिले का नाम रोशन किया है. इस संस्था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement