(फोटो नंबर-11) परिचय- श्रद्धांजलि सभा में मौजूद पूर्व विधायक राजाराम सिंह व अन्य.सभा में दी गयी श्रद्धांजलि दाउदनगर (अनुमंडल). भाकपा माले द्वारा शहर के पिराही बाग में श्रद्धांजलि सभा कर दिवंगत माले नेता कॉमरेड शाह चांद को श्रद्धांजलि दी. मुख्य वक्ता केंद्रीय कमेटी के सदस्य सह पूर्व विधायक राजाराम सिंह ने कहा कि कॉमरेड शाह चांद सांप्रदायिक, सामंती सत्ता के खिलाफ गरीबों के संघर्षों के प्रतीक थे. उनकी शहादत सामंत व सत्ता गठजोड़ का परिणाम है. माले नेता अनवर हुसैन ने कहा कि मध्य बिहार के धधकते खेत-खलिहानों के गर्व से एक सच्चे सेकुलर, गरीबों व अकलियतों के सपनों को साकार करने वाले शाह चांद उत्पन्न हुए थे. उन्होंने संघर्षों को समझाने में अपने आप को न्योछावर कर दिया. राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज ने उन्हें अपने परिवार का बड़ा भाई व युवाओं के संघर्षों का प्रतीक बताया. माले के जिला सचिव सुधीर कुमार ने शाह चांद के जीवनी पर आधारित पुस्तिका का पाठ किया. टाउन सचिव बिरजू चौधरी के संचालन में आयोजित इस सभा को पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार, केमस के जिला संयोजक जनार्दन प्रसाद सिंह, खेमस जिलाध्यक्ष राज कुमार भगत, लतिफ कुरैशी व क्यूम अंसारी ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
गरीबों के संघर्षों के प्रतीक पुरुष थे शाह चांद : राजा राम
(फोटो नंबर-11) परिचय- श्रद्धांजलि सभा में मौजूद पूर्व विधायक राजाराम सिंह व अन्य.सभा में दी गयी श्रद्धांजलि दाउदनगर (अनुमंडल). भाकपा माले द्वारा शहर के पिराही बाग में श्रद्धांजलि सभा कर दिवंगत माले नेता कॉमरेड शाह चांद को श्रद्धांजलि दी. मुख्य वक्ता केंद्रीय कमेटी के सदस्य सह पूर्व विधायक राजाराम सिंह ने कहा कि कॉमरेड शाह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement