हसपुरा (औरंगाबाद). राशन कार्ड के लिए आपत्ति दर्ज कराने के छह माह बाद भी गरीब व निर्धन परिवारों को राशन कार्ड अब तक नहीं मिल सका. इससे गरीब परिवारों के सामने भुखमरी की स्थिति बनी हुई है. बताया जाता है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सबों को अनाज मुहैया सरकार को कराना है, लेकिन अनाज लेने के लिए के लिए राशन कार्ड नहीं मिल रहे हैं.
ऐसे में गरीब परिवार के लोग कैसे राशन का उठाव करेंगे. प्रखंड में हजारों गरीब परिवार राशन कार्ड से वंचित है. राशन कार्ड मुहैया कराये जाने के लिए कई बार जन आंदोलन भी हुआ. पदाधिकारी द्वारा शीघ्र राशन कार्ड दिये जाने का आश्वासन भी दिया गया. परंतु, आश्वासन भी काम अब तक नहीं आया.