मदनपुर (औरंगाबाद)मदनपुर थाना क्षेत्र के पटनवा गांव से धुरमल यादव उर्फ रामपुकार यादव का अपहरण एक दिसंबर की रात आठ बजे गांव के ही शिव मंदिर से चार-पांच अज्ञात लोगों द्वारा किया गया था. घटना के दूसरे दिन धुरमल के बड़े पुत्र पिंटू कुमार द्वारा मदनपुर थाने में पिता की गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी के आलोक मंे पुलिस धुरमल की बरामदगी की प्रयास कर ही रही थी. लेकिन, आठ दिसंबर (सोमवार) की सुबह उसका शव गरडीह व महथान बिगहा के बीच मदार नदी के किनारे उरदा टोले नेगा बिगहा से बरामद हुआ. यह खबर जंगल की आग की तरह पूरे थाना क्षेत्र में फैल गयी. पति के शव बरामद की सूचना पर शकुंती देवी बेसुध हो गयी. उसके मुंह से यही आवाज निकल रहे थे कि कउनी दुश्मनवा तोहरा के मार देलकई ये साथिया, हमरा पर केतना विपतिया पड़लइ ए रजवा. बेटा अनुज व बजरंगी मां को रोते देख बार-बार पूछ रहे थे कब आयेंगे पापा. घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के ससुर राम व्रत यादव निवासी ग्राम तेतरिया, थाना कासमा भी बेटी से लिपट कर विलाप करने लगे. गांव की महिलाएं व पुरुष घर आंगन में जुट कर कभी शकुंती तो कभी रामव्रत तो कभी छोटे बच्चे अनुज व बजरंगी को चुप कराने का प्रयास करते रहे. लेकिन अचानक आये इस विपत्ति ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया. आंखों से अनवरत आंसू बह रहे थे.
Advertisement
हमरा पर केतना विपतिया पड़लइ हो रजवा…(फोटो नंबर-1,2) परिचय-रोती बिलखती मृतक की पत्नी शकुंती देवी ,नाना के गोद मंे बैठे दोनों बच्चे
मदनपुर (औरंगाबाद)मदनपुर थाना क्षेत्र के पटनवा गांव से धुरमल यादव उर्फ रामपुकार यादव का अपहरण एक दिसंबर की रात आठ बजे गांव के ही शिव मंदिर से चार-पांच अज्ञात लोगों द्वारा किया गया था. घटना के दूसरे दिन धुरमल के बड़े पुत्र पिंटू कुमार द्वारा मदनपुर थाने में पिता की गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement