25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपना व राहुल बने तेज धावक

संकुल स्तरीय खेलकूद में सफल छात्र-छात्राएं पुरस्कृत नवीनगर (औरंगाबाद)अनुग्रह नारायण स्टेडियम नवीनगर में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई. कन्या मध्य विद्यालय नवीनगर संकुल अंतर्गत छह मध्य विद्यालयों के दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन संकुल समन्वयक सुरेंद्र कुमार, सुखदेव प्रसाद सिंह व दुर्गा प्रसाद दरगाही द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रतियोगिता में 100 […]

संकुल स्तरीय खेलकूद में सफल छात्र-छात्राएं पुरस्कृत नवीनगर (औरंगाबाद)अनुग्रह नारायण स्टेडियम नवीनगर में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई. कन्या मध्य विद्यालय नवीनगर संकुल अंतर्गत छह मध्य विद्यालयों के दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन संकुल समन्वयक सुरेंद्र कुमार, सुखदेव प्रसाद सिंह व दुर्गा प्रसाद दरगाही द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, रिले दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, सुगम संगीत, पेंटिंग, कबड्डी, वॉलीबॉल व क्विज का आयोजन किया गया. शिक्षक सतीश कुमार, विनय कुमार, इंदल कुमार, ब्रजेश कुमार व अक्षय कुमार के देखरेख में प्रतियोगिताएं हुई. इस दौरान 100 व 400 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय देवी कांडी की सपना कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त की. बालक वर्ग में मध्य विद्यालय जयनगरा के राहुल कुमार ने बाजी मारी. क्विज में बालक वर्ग से मध्य विद्यालय कांडी व बालिका वर्ग से कन्या मध्य विद्यालय नवीनगर की टीम विजेता घोषित की गयी. रिले दौड़ में बालिका वर्ग से कन्या मध्य विद्यालय नवीनगर, बालक वर्ग से मध्य विद्यालय कांडी विजेता बना. सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक नरेंद्र बहादुर सिंह, नंद किशोर सिंह, चंद्रशेखर, अरविंद तिवारी, मृदुल मोहन तिवारी, सुनील राम समेत कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें