दाउदनगर (अनुमंडल) बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिकाओं का सात सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन सोमवार से शुरू हो गया. सीडीपीओ कार्यालय में पर्यवेक्षिका भारती कुमारी, ललिता कुमारी और पुष्पलता कुमारी ने काला बिल्ला लगा कर काम किया. तीनों ने बताया कि अनुबंध पर कार्यरत महिला पर्यवेक्षिकाओं को सरकारी कर्मचारी को दर्जा देते हुए नियमित करने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की गयी है.
इसके तहत सोमवार से महिला सुपरवाइजर काला बिल्ला लगा कर काम कर रही है. मंगलवार से पटना के आर ब्लॉक पर 60 घंटे का भूख हड़ताल शुरू होगा. चार दिसंबर को पटना में विशाल प्रदर्शन करते हुए सभा की जायेगी. इनके अन्य मांगों में स्थायी महिला पर्यवेक्षिका के वेतन के समान मानदेय राशि देने, परीक्षा के नाम पर हटाने की साजिश पर रोक लगाने, पांच लाख का जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य बीमा, लंबित मानदेय का भुगतान करने संबंधित प्रमुख रूप से शामिल हंै.