दाउदनगर (अनुमंडल) सीडीपीओ कार्यालय परिसर के बाहर सोमवार को दुकान का नजारा देखने को मिला. एक पिकअप वाहन पर लाद कर आंगनबाड़ी केंद्रों पर भेजा जाने वाला फिल्टर मशीन व बेबी मशीन समेत अन्य सामान बेचा जा रहा था. बदले में सेविकाओं से 5140 रुपये वसूल किये जा रहे थे. सेविका कुछ भी खुल कर बोलने को तैयार नहीं थी. लेकिन उनके चेहरे को देख कर दबाव का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता था.
जानकारी के अनुसार, आइसी डीएस द्वारा आवंटित राशि से सेविकाओं को उक्त सामान एसआइ मार्का का लेना था. दो मद में क्रमश: 2640 व 3325 रुपये आवंटित है. लेकिन एक सप्लायर द्वारा लाकर सीडीपीओ कार्यालय के बाहर बेचा जा रहा था. विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं खरीदने को मजबूर थी.
कई सेविकाओं ने दबी जुबान में बताया कि यहां से सामान खरीदने का दबाव है. क्वालिटी वाला सामान नहीं दिया जा रहा है. यदि खरीद नहीं करेंगे तो फिर कई तरीकों से प्रताडि़त करना शुरू कर दिया जायेगा. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी सीडीपीओ उषा किरण ने कहा कि किसी तरह का कोई दबाव नहीं दिया गया है, पसंद आने पर ही यहां से सामान खरीदने को कहा गया है.