17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई भी बच्चा अंडा से न रहे वंचित : सीडीपीओ

केंद्रों पर तीन से छह वर्ष के बच्चों को दिये जायेंगे अंडे (फोटो नंबर-20) परिचय-अंडा खिलाती सीडीपीओ उषा किरणदाउदनगर (अनुमंडल)बाल कुपोषण मुक्त बिहार बनाने के अभियान के तहत शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर अंडा वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ. शहर के पटवा टोली इमलीतल स्थित आंगनबाड़ी केंद्र समेत कई केंद्रों पर निरीक्षण करते हुए प्रभारी […]

केंद्रों पर तीन से छह वर्ष के बच्चों को दिये जायेंगे अंडे (फोटो नंबर-20) परिचय-अंडा खिलाती सीडीपीओ उषा किरणदाउदनगर (अनुमंडल)बाल कुपोषण मुक्त बिहार बनाने के अभियान के तहत शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर अंडा वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ. शहर के पटवा टोली इमलीतल स्थित आंगनबाड़ी केंद्र समेत कई केंद्रों पर निरीक्षण करते हुए प्रभारी सीडीपीओ उषा किरण ने अपने हाथ से बच्चों को अंडा खिलाया. पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी के उपस्थिति में अंडा खिलाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र पर शुक्रवार को बच्चों के साथ-साथ गर्भवती माताओं को भी अंडा दिया जा रहा है. जबकि, बुधवार को सिर्फ बच्चों को दिया जाना है. जब बच्चे कुपोषण मुक्त होंगे तो बिहार की तरक्की होगी. बाल कुपोषण मुक्त अभियान के तहत बुधवार व शुक्रवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर तीन से छह वर्ष के बच्चों के बीच अंडों का वितरण किया जायेगा. इसकी शुरुआत शुक्रवार से की जा रही है. सभी बच्चों को अंडा दिया जाना है, ताकि कुपोषण से मुक्ति मिल सके. बच्चे कुपोषण मुक्त होंगे तो बिहार की तरक्की होगी. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में कोई भी बच्चा अंडा खाने से वंचित न रहे इस बात का ध्यान रखना होगा. साफ-सफाई को लेकर सीडीपीओ ने कहा कि हमें अपने आसपास गंदगी नहीं फैलाना चाहिए और न तो गंदगी रहने देना चाहिए. साफ सफाई के अभाव के कारण कई तरह की बीमारियां उत्पन्न होती है. कभी-कभी बीमारी जानलेवा भी साबित हो जाता है. हमें अपने घरों की साफ-सफाई करने के साथ ही दूसरे लोगों को भी साफ सफाई करने के लिये प्रेरित करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें