औरंगाबाद (ग्रामीण) : शुक्रवार की सुबह गोली से जख्मी हुए विकास यादव की मौत सदर अस्पताल मे हुई. इस घटना के बाद पुलिस के पदाधिकारियों को मानना है कि विकास अपराधी था. जबकि उसके पिता लेंबु सिंह व अन्य परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या साजिश के तहत की गयी है.
विकास कोडरमा में रह कर इंजीनियरिंग की तैयारी किया था और फिलहाल पटना में पढ़ रहा था. मेरा इकलौता पुत्र अपराधी नहीं था, बल्कि विद्यार्थी था. विकास के परिजनों ने कहा कि इस मामले में बारुण थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.