हसपुरा (औरंगाबाद) : भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की शाखा सम्मेलन अमझर शरीफ में हुई. इसकी अध्यक्षता मो ताज अंसारी ने की. सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा के अंचल सचिव चंद्रशेखर सिंह अधिवक्ता ने पार्टी का झंडोत्तोलन कर किया. श्री सिंह ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि राज्य सरकार पूंजीपतियों का संरक्षण दे रही है.
नीतीश कुमार जब मुख्यमंत्री थे तो केंद्र सरकार द्वारा विकास के लिए भेजी गयी 22 करोड़ रुपये को खर्च करने के बजाय वापस लौटा दिया था और आज घूम-घूम कर विकास की बात कहते चल रहे हैं. किसान, गरीब, मजदूर व मेहनतकस लोगों को नीतीश कुमार एवं सूबे के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ठगने का काम कर रहे हैं.
कार्यकर्ताओं से गांव-गांव में संपर्क कर पार्टी की सदस्य बनाने का आह्वान करते हुए चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता के बल पर ही पार्टी मजबूत बनती है. युवाओं को सदस्य बना कर पार्टी को मजबूत बनाएं. सम्मेलन से शाखा सचिव मो नइम अंसारी एवं सहायक शाखा सचिव मो ताज अंसारी को चुना गया. सम्मेलन में सुलेमान अंसारी, राम नारायण चौधरी, श्याम किशोर यादव, क्यूम अंसारी व छोटे कुरैशी आदि ने अपने विचार रखे.