‘एमडीएम में गुणवत्ता का रखें ख्याल’कुटुंबा (औरंगाबाद) बच्चों के भोजन में गुणवत्ता व स्वच्छता का पूरी तरह ध्यान रखें. किसी भी हालत में खराब खाना नहीं परोेसें. ये बातें जिला एमडीएम प्रभारी रविकांत सिन्हा ने जांच के क्रम में शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि यदि गोदाम से चावल खराब भेजा गया हो तो इसकी जानकारी आप अवश्य दे. ताकि चावल को बदल कर भेजा जाये. उन्होंने कहा कि जितने बच्चों को भोजन दिया जा रहा है उतना ही रजिस्टर में दर्ज करें. मालूम हो कि प्रखंड की बलिया पंचायत में साधन सेवी अभय नारायण प्रसाद, भरौंधा में जुबैरिया साहिन, सुही में विजय कुमार,जगदीशपुर में वीरेंद्र कुमार मनीष, कर्मा बसंतपुर में संतोष कुमार, डुमरा मंे अरविंद कुमार चौबे, डुमरी में संजय कुमार, रियियप में रीना कुमारी, दधपा में अभिषेक ठाकुर, मटपा में प्रभाकर कुमार व अंबा में जिला एमडीएम प्रभारी ने स्कूलों में एमडीएम का निरीक्षण किया. एमडीएम प्रभारी ने बताया कि जांच में कमी पाये जाने पर स्पष्टीकरण पूछा जायेगा और कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. एमडीएम में किसी तरह की गड़बड़ी बरदाश्त नहीं की जायेगी.
Advertisement
(फोटो नंबर-25) परिचय- खाना खाते बच्चे
‘एमडीएम में गुणवत्ता का रखें ख्याल’कुटुंबा (औरंगाबाद) बच्चों के भोजन में गुणवत्ता व स्वच्छता का पूरी तरह ध्यान रखें. किसी भी हालत में खराब खाना नहीं परोेसें. ये बातें जिला एमडीएम प्रभारी रविकांत सिन्हा ने जांच के क्रम में शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि यदि गोदाम से चावल खराब भेजा गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement